मसूरी – आगामी पर्यटन सीज़न के दौरान उचित व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध में उपजिलाधिकारी डॉ दीपक सैनी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली।
नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी डॉ दीपक सैनी ने बताया कि पर्यटन सीज़न की तैयारियों को लेकर नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी, जल संस्थान, एमडीडीए, वन विभाग, पेयजल निगम, यूपीसीएल, पुलिस एवं अग्निशमन विभाग के अधिकारीयों के साथ बैठक की गई। जिसमे गांधी चौक के पास निर्माणाधीन पुस्ते के कार्य को शीघ्र पूरा करने, पेयजल निगम द्वारा कैमल बैक रोड पर बिछाई जा रही पेय जल पाइपलाइन को 15 मई तक पूरा करने के निर्देश दिए गए है। कहा की गन हिल मे पानी का सप्लाई बड़ाने का कार्य पूरा कर लिया गया है जिससे कि शीघ्र जल आपूर्ति में सुधार होगा। वही एनएच द्वारा गांधी चौक से जीरो प्वाइंट तक टाइलिंग का कार्य आज से शुरु किया जायेगा जिसे कि रात्रि में करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है। कहा की सीजन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए शीघ्र ही पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी।
इस मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, राजवीर चौहान, एमडीडीए के अधिशासी अभियन्ता अतुल गुप्ता, जल संस्थान के अमित कुमार, पीडब्ल्यूडी के जितेंद्र त्रिपाठी, एनएच के नवनीत पाण्डे, पेयजल निगम के संदीप कश्यप, उपवन प्रभागीय अधिकारी डॉ उदय गौड, एसडीओ यूपीसीएल पंजक थपलियाल, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धीरज तड़ियाल आदि मौजूद रहे।