वनाग्नि एक आपदा घोषित है : अमित कंवर

मसूरी – वन विभाग द्वारा ब्रुकलैंड स्थित कार्यालय में वनाग्नि की रोकथाम के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों की संयुक्त बैठक आहूत की गई। प्रभागीय वनाधिकारी अमित कंवर ने बताया की फायर सीजन के दृष्टिगत प्रशासन, अग्निशमन व पुलिस विभाग के अधिकारीयों के साथ बैठक में वनाग्नि की रोकथाम के कार्यों की समीक्षा की गई। कहा की विभागिय टीमों के साथ साथ ग्रामीणों को जागरूक करने के दिशा निर्देश दिए गए वही जिन ग्राम सभाओं में वनाग्नि की घटनाएं नही होंगी उन्हे पुरस्कृत किया जायेगा।उन्होंने बताया की वनाग्नि से जहां वन सम्पदा को तो नुकसान होता ही है वही इसे एक आपदा भी घोषित किया गया है।

उपजिलाधिकारी डॉ दीपक सैनी ने बताया की उच्चाधिकारियों के निर्देशों के अनुसार वनाग्नि की रोकथाम के लिए सभी संबंधित विभागों और वन विभाग के साथ समन्वय बनाया जा रहा है  जिसके तहत वन क्षेत्रों के साथ ही मसूरी नगरीय क्षेत्र में शीघ्र ही वन विभाग व प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से मॉकड्रिल प्लान किया जायेगा। बैठक में उपवनप्रभागीय अधिकारी डॉ उदय गौड सहित पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR