मसूरी – नगर पालिका प्रशासन द्वारा मॉल रोड परमिट दरों में की गई बढ़ोतरी में कटौती करने के लिए मसूरी ट्रेडर्स एंड वैलफेयर एसोशिएशन ने उपजिलाधिकारी डॉ दीपक सैनी को ज्ञापन दिया।
ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया की नगर पालिका द्वारा मॉल रोड में दोपहिया वाहनों का वार्षिक परमिट शुल्क रू पांच सो से बढ़ा कर एक हज़ार, चार पहिया वाहनों का शुल्क रू एक हज़ार से दो हज़ार व आवश्यक आपूर्ति करने वाले छोटे माल वाहक वाहनों का शुल्क रू पंद्रह सो से बढ़ा कर पांच हज़ार कर दिया गया है। कहा की प्रस्तावित बढ़ोतरी दरें जनहित में न्याय संगत नहीं है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से बढ़ोतरी को आवश्यकता अनुसार 15 प्रतिशत तक की वृद्धि कर मसूरी के नागरिकों राहत देने की मांग की है।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मोहन पेटवाल, नागेंद्र उनियाल, निवर्तमान पालिका सभासद अरविंद सेमवाल, अतुल अग्रवाल, जोगिंदर कुकरेजा मौजूद रहे।