हर्षोल्लास के साथ मनायी गई हनुमान जयंती।

मसूरी – हनुमान जयंती शहर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनायी गई हनुमान जी के जन्मोत्सव पर्व पर  किर्तन व हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर विशाल भंडारा व प्रसाद वितरण किया गया, वही श्री राधा कृष्ण मंदिर कुलड़ी में भक्तोजनों द्वारा 108 हनुमान चालीसा का पाठ व भजन कीर्तन कर बजरंग बली से सुखसमृद्धि की मंगल कामना की गई साथ ही श्री सनातन धर्म संकिर्तन मंडली द्वारा सनातन धर्म मंदिर लंढौर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का भक्तिमय आयोजन किया गया।

इस मौके पर अचार्य परशुराम भट्ट, धनप्रकाश गोयल, नरेश अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश, मोहन पेटवाल, रजत अग्रवाल, अरविंद सेमवाल, शिव अरोड़ा, नागेंद्र उनियाल, अतुल गोयल, जोगिंदर कुकरेजा, सुनील कुमार, राजेश शर्मा सहित भारी संख्या में मातृशक्ति एवं भक्तगण मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR