वनकर्मियों द्वारा वनाग्नि पर पाया काबू।

मसूरी –  रायपुर रेंज के अंतर्गत रायपुर बीट मे विगत दो दिनों से लगी आग पर वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पा लिया है। उपप्रभागीय वनाधिकारी डॉ० उदय गौड़ ने बताया की आग लगने की सूचना मिलते ही रेंज अधिकारी राकेश नेगी के नेतृत्व मे 15 सदस्य टीम फायर उपकरण के साथ मौके पर पहुँची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया।

 

उन्होंने बताया की रायपुर कक्ष संख्या 8 ए मे वनाग्नि के कारण टीम को आग पर काबू पाने के लिए पूरी रात कड़ी मशक्त करनी पड़ी जिसके बाद वन कर्मियों को आग बुझाने में कामयाबी मिल पायी। विभागीय टीम में वन दरोगा रांजेंद्र रावत, प्रियंका जोशी, रेखा नेगी, मगन लाल, सोभन, दीपक कठैत, रमेश, गौरव, दीपक, कुंदन, रणजीत आदि मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR