विभागीय उदासीनता के कारण राजमार्ग हुआ खस्ताहाल।

मसूरी – त्यूणी मलेथा राष्ट्रीय राजमार्ग 707A मसूरी से जमुनापुल तक भूस्खलन व गड्ढे होने के कारण खस्ताहाल होने से दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहा है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। वही चारधाम यात्रा शुरू होने मे लगभग डेढ़ माह का समय शेष रह गया है, लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन करने वाले स्थानीय निवासियों के साथ साथ पर्यटकों को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य जौनपुर विकासखंड नरेंद्र पंवार ने बताया की विगत दो सालों से मसूरी से जमुनापुल तक राजमार्ग कई जगह क्षतिग्रस्त हो रखा है, लेकिन विभागीय अधिकारी इस ओर आंखे मूंदे बैठे है। कहा की इसी मार्ग से पर्यटक स्थल कैंपटी फॉल, जमुनापुल जाने वाले पर्यटकों के साथ ही चारधाम यात्रियों को आए दिन असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।

एन. एच. के अधिशासी अभियन्ता नवनीत पांडेय ने बताया की अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से उक्त मार्ग के मसूरी बैंड से ज़ीरो प्वाइंट, गांधी चौक से जेपी बैंड तक क्रश बैरियर, डामरीकरण सहित अन्य कार्य शुरू कर दिए जायेंगे जो की तय समय सीमा तक पूरे कर दिए जायेंगे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR