वरिष्ठ पत्रकार, राज्य आंदोलनकारी , रंगकर्मी स्व० सतीश कुमार को शहर के विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक,राजनैतिक, पत्रकार संगठनों, राज्य आंदोलन कारी मंच ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजली दी।

श्री राधा कृष्ण मंदिर सभागार मे अयोजित श्रद्धांजलि सभा में जन कवि डा० अतुल शर्मा ने कहा किस स्व० सतीश कुमार ने अपनी रचनाधर्मिता और बुलंद आवाज के जरिए जनगीतों को आमजन तक पहुंचाया वही नुक्कड़ नाटकों के मंचन से प्रदेश के साथ साथ देश के कई संस्कृतिक मंचो पर अपनी कला की अमिट छाप छोड़ी है कहा की उनके द्वारा छोड़े गए अधूरे कार्यों को पूरा करना हमारा नैतिक कर्तव्य है।

राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा की वह एक संघर्षशील व निडर आंदोलनकारी थे उनके जनगितों ने आंदोलन को एक नई दिशा दी थी। सभा के दौरान स्व० सतीश कुमार की पुत्री ने उनके द्वारा रचित जनगीत गा कर माहौल को गमगीन कर दिया।
इस मौके पर भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के पानीपत, जालंधर, देहरादून,ऋषिकेश सहित अन्य शहरों के रंगकर्मियों, निवर्तमान पालिका सभासद गीता कुमई, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, पत्रकारों संगठनो के पदाधिकारीयों, होटल एसोसियेशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, धनप्रकाश गोयल, दीपक कुमार, ममता कुमार के अलावा शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने सतीश कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजली सभा का संचालन राज्य आंदोलनकारी मंच मसूरी के अध्यक्ष देवी गोदियाल ने किया।
