: सिंगली के निवासियों ने जताया वन विभाग का आभार।
: डीएफओ ने की ईनाम की घोषणा।
दो माह से मसूरी वन प्रभाग के रायपुर रेंज के सिंगली क्षेत्र मे दहशत का पर्याय बने आदमखोर गुलदार को पकड़ने में आखिर कार वन विभाग को सफलता मिल ही गई जिससे सर्च अभियान में लगे विभागीय अधिकारियों, कर्मचारीयों ने राहत की सांस ली है।

गौरतलब है कि विगत 26 दिसंबर को मसूरी वन प्रभाग की रायपुर रेंज के अंतर्गत सिंगली क्षेत्र मे गुलदार ने हमला कर एक बच्चे को अपना निवाला बना लिया था जिसके बाद से पूरे क्षेत्र मे दहशत का माहौल बना हुआ था, उक्त घटना के बाद विभागीय टीमों द्वारा लगातर सघन सर्च अभियान चला कर आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया गया जिसकी कमान डीएफओ मसूरी वैभव कुमार सिंह ने आलाधिकारियों के साथ समन्वय बना कर संभाली हुई थी जिसके फलस्वरूप आज आदमखोर गुलदार को पकड़ने में वन विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है।
डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे मसूरी रेंज की रिखोली बीट के अंतर्गत काल्डियाणा, भितरली ग्राम सभा के वन क्षेत्र मे गुलदार को पिंजरे में पकड़ लिया गया कहा की गुलदार को पकड़ने के लिए मसूरी एवं रायपुर रेंज की चालीस लोगो की दो विशिष्ट टीमों का गठन किया गया था जिनके द्वारा दिन रात गस्त कर गुलदार को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है उन्होंने बताया की पशुचिकित्साधिकारी मालसी डा० प्रदीप मिश्रा के साथ किए गए प्रारंभिक परीक्षण से पता चला है कि उक्त गुलदार लगभग पांच से छ वर्ष का स्वस्थ नर है जिसके बांए तरफ के ऊपर तथा नीचे दोनो कैनाइन दांत क्षतिग्रस्त है जिससे यह आदमियों और पालतू जानवरों पर हमला कर रहा था।
डीएफओ मसूरी ने समस्त विभागीय टीम को बधाई दी एवं टीम को ईनाम देने की घोषण की है।गुलदार रेस्क्यू अभियान में प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी वैभव कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून मसूरी डा० उदय गौड, उप प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी दिनेश नौडियाल, वन क्षेत्राधिकारी मसूरी शिव प्रसाद गैरोला, रेंज अधिकारी रायपुर राकेश नेगी, अभिषेक सजवान वन दरोगा, सुरेश नेगी, राहुल चौहान, हरेन्द्र सजवान, मनवीर पंवार,सुरेश पवार वन बीट अधिकारी मौ० रज्जाक (बीट सहायक), विशन, नवीन, गौरव डोभाल, प्रदीप,रमेश, महावीर, मुलायम, मगन, सतेन्द्र, कुन्दन, प्रवीन सुल्तान तोमर, दीपक आदि उपस्थित थे।
