मंगलवार रात्री में पर्यटक स्थल भट्टा फॉल में एक व्यक्ति की पैर फिसलने से संधिग्द परिस्थितियों में मृत्यु हो गई।

प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार चौधरी ने बताया की भट्टा फॉल पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा गार्ड योगेश थापा उम्र 50 वर्ष निवासि चंद्रबदनी देहरादून का पैर फिसलने से पानी मे गिर गया। उन्होंने बताया की घटना की सूचना मिलते की पुलिस मय फोर्स सहित घटनास्थल पर पहुंची और फायर सर्विस की मदद से उससे बाहर निकाल कर एंबुलेंस 108 से सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया शव के पंचनामा एवं पोस्टमॉर्टम की कारवाई अमल मे लाई जा रही है पुलिस पूरे मामले की जांच करी जा रही है। 
