मसूरी देहरादून मार्ग पर शिव मंदिर के निकट एक कार और रोडवेज की बस की टक्कर होने से दो युवक और एक युवती घायल हो गए जिसके बाद सड़क के दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सांय लगभग 3:30 बजे मसूरी देहरादून मार्ग पर शिव मंदिर के निकट आई 10 कर संख्या UK08AL7295 मसूरी से देहरादून की ओर जा रही थी जो की देहरादून से आ रही बस संख्या UK07PA3263 से टकरा गई जिससे कार में सवार आशीष शर्मा पुत्र हर्ष शर्मा, संत पुत्र राजेश निवासी कांगड़ी हरिद्वार व निष्ठा निवासी कांवली रोड देहरादून घायल हो गए पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।
बस और कार की टक्कर में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया पुलिस द्वारा घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई।