लाइब्रेरी बस स्टैंड के समीप उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस के ब्रेक फेल होने के कारण चार अन्य गाडियां क्षतिग्रस्तहो गयी जिससे बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। रोडवेज की बस संख्या UK07PA4250 लाइब्रेरी बस स्टैंड से देहरादून की ओर जा रही थी वही सामने से आ रही प्राइवेट कार संख्या DL14CH3466 से टकरा गई जिससे तीन अन्य गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई।
बस के परिचालक ने बताया की उक्त बस दिल्ली से सुबह 5 बजे यहा पहुंची थी जो की सड़क के किनारे खड़ी थी, लेकिन पुलिस कर्मियों ने वीवीआईपी मूमैंट होने के कारण बस को वहा से हटाने के लिए कहा गया जैसे ही बस थोड़े आगे पहुंची बस के ब्रेक फेल हो गए और बस अन्य गाड़ियों से टकरा गई बस में कोई सवारी नही बैठी थी।
गौरतलब है कि इस से पूर्व में भी कई बार मसूरी देहरादून मार्ग पर रोडवेज की बसों में तकनीकी खराबी आने व तेज़ रफ्तार के कारण कई सड़क हादसे हो चुके है, लेकिन रोडवेज के आलाधिकारियों के कुप्रवंधन के कारण यात्री अपनी जान जोखिम में डालने के लिए मजबूर हो रहे है।