गुलदार पकड़ने के लिए चलाए जा रहे सघन सर्च अभियान के तहत वन विभाग की टीमों द्वारा लगातार गश्त जारी है लेकिन गुलदार के हमले की 7 दिन बाद भी वन कर्मियों को सफलता नहीं मिल पाई। विभागीय जानकारी के अनुसार रविवार को वृंदावन एंक्लेव डांडा लखौड क्षेत्र में गुलदार देखे जाने की सूचना मिलने के बाद डीएफ मसूरी वैभव कुमार सिंह एसडीओ डा० उदय नंद गौड पशुचिकित्साधिकारी डा० प्रदीप मिश्रा रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सर्च अभियान चलाया , लेकिन गुलदार होने की के कोई साक्ष्य नहीं मिले।
डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने बताया कि गुलदार सर्च अभियान में दो टीमें लगाई गई है जिनमें एक टीम सिंगली पुरकुल दूसरी आईटी पार्क, डांडा लखौड मैं गश्त कर कॉम्बिगं कर रही है। कहा कि गुलदार संभावित क्षेत्रों में 40 ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं वही गुलदार देखे जाने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद ही विभागीय टीम में मौके पर जाकर मॉनिटरिंग कर रही हैं।