टाउन हॉल किसी राजनीतिक दल की संपत्ति नहीं बल्कि जनता की संपत्ति है : नगर पालिका अध्यक्ष

: सार्वजनिक मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए – पालिका अध्यक्ष

: पिछली बोर्ड द्वारा टाउन हॉल को UR 15 के तहत एक व्यक्ति विशेष ठेकेदार को देने की तैयारी में थी – पालिका अध्यक्ष 

: पटरी व्यवसायों का चिन्हीकरण साल 2012 की लिस्ट के आधार पर चिन्हित कर बैठाया जाएगा – पालिका अध्यक्ष

मसूरी – बहुद्देशीय टाउन हॉल को जनता को समर्पित करने के लिए भाजपा मसूरी मंडल द्वारा आभार व धन्यवाद बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने शहर वासियों से शहर के विकास में सहयोग की अपील की है।

कुलड़ी बाजार स्थित नीलम रेस्टोरेंट के सभागार में आयोजित शहर की विभिन्न 37 संगठनों के साथ बैठक में पालिका अध्यक्ष ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की अथक प्रयासों से इस टाउन हॉल को नगर पालिका को स्थानांतरित किया गया है जिसे की जनता को समर्पित कर दिया गया है, टाऊन हॉल नगर पालिका को स्थानांतरित होने से शहर के सामाजिक, सांस्कृतिक, वैवाहिक, खेलकूद व अन्य जनसरोकारों के कार्य की सौगात शहर वासियों को मिल पायेगी। कहा कि शहर के विकास के मुद्दे पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करना होगा।

उन्होंने कहा की माल रोड शहर का दिल है जो आज कहीं नजर नहीं आता पर्यटक आज माल रोड पर आने की बजाय धनोल्टी व अन्य स्थानों जगहों पर जा रहे हैं इसके दृष्टिगत माल रोड को सुव्यवस्थित करना जरूरी है, साथ ही उन्होंने शहर की कुछ तथाकथित नेताओं पर पटरी व्यवसायियों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया।

इस मौके पर भाजपा मंडल एवं व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, पालिका सभासद गौरी थपलियाल, शिवानी भारती, रुचिका गुप्ता, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक राजेंद्र रावत, अनिल गोदियाल, गुडमोहन राणा, अनीता धनाई, विजय बिंदवाल सहित शहर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक का संचालन पूर्व भाजपा मंडल महामंत्री कुशल राणा ने किया।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR