वन्य जीव सप्ताह समारोह में मानव वन्य जीव सहअस्तित्व पर विशेष कार्यक्रम किया गया आयोजित।

मसूरी – राजकीय इंटर कॉलेज, आनंद चौक में वन्य जीव सप्ताह (Wildlife Week) के समापन अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उप प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून–मसूरी, डॉ. उदय गौड़ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में “मानव और वन्य जीव सहअस्तित्व” (Human–Wildlife Coexistence) विषय पर विविध प्रतियोगिताएँ जैसे भाषण, पेंटिंग एवं निबंध लेखन का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को डॉ. उदय गौड़ द्वारा प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को वन्य जीवों के महत्व, उनके संरक्षण की आवश्यकता एवं सहअस्तित्व की भावना पर विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी सत्र (Question–Answer Session) भी आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने रोचक प्रश्न पूछे और वन अधिकारियों से उपयोगी जानकारी प्राप्त की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद पैन्यूली ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को पर्यावरण एवं वन्य जीव संरक्षण के प्रति मार्गदर्शन एवं प्रेरणा (Motivation) प्रदान की गई। उन्होंने इस सहयोग के लिए वन विभाग का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में पर्यावरणीय चेतना को प्रोत्साहित करते हैं।

कार्यक्रम में रेंज अधिकारी रायपुर हरीश गैरोला, वीरेंदर जोशी, कीर्तम भरतवाण, गुलिस्ता खातून, सविता पंवार, नैना पाण्डेय, सुधीर, सुरेश पंवार, विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR