: आखिर आपदा के 22 दिन बाद स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे सचिव पांडे!
: विभागीय मंत्री सतपाल महाराज ने भी नहीं उठाई स्थलीय निरीक्षण करने की जहमत।
: सचिव पांडे ने दून मसूरी मार्ग के क्षतिग्रस्त अन्य स्थान की मरम्मत और मलबा हटाने के लिए विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश।
: वैली ब्रिज की जगह स्थाई पुल बनाना रहेगी पहली प्राथमिकता।
मसूरी – आखिरकार विगत माह 16 सितंबर को आयी आपदा में दून मसूरी मार्ग में शिव मंदिर के निकट क्षतिग्रस्त हुए स्थाई पुल व वैली ब्रिज का स्थलीय निरीक्षण करने लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडे विभागीय अधिकारियों के लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंचे।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान पांडे ने विभागीय अधिकारियों को अक्टूबर माह के अंत तक दून मसूरी मार्ग के सभी मरम्मत कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए, जिसे स्थानीय निवासियों व मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए यातायात सुगम हो सके। कहा की मुख्य सड़क पर जहां भी बोल्डर और मलबा आ रखा है उसे एक सप्ताह के अंदर हटा लिया जाएगा। वहीं आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत उक्त कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। बताया कि स्थाई पुल के निर्माण की डीपीआर अक्टूबर माह में पूरी कर ली जाएगी उसके बाद ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता रंणजीत, एच ओ डी राजेश शर्मा, अधीक्षण अभियंता ओमपाल सिंह, अधिशासी अभियंता राजेश कुमार सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
