ग्राम पंचायत चामासारी के कई संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त।

मसूरी – भारी बारिश के कारण ग्राम पंचायत चामासारी गांव संपर्क मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जिससे ग्राम पंचायत के निवासीयो को आवागमन में भारी असुविधाआओ का सामना करना पड़ रहा है।

ग्राम प्रधान विक्रम रावत ने बताया कि भारी बारिश के चलते ग्राम पंचायत चामासारी के गांव कंपनीबाग, खेतवाला, चामासारी, सिमियाना, तनालीगाड, बहेड़ा में बारिश से गांव के सारे संपर्क मार्ग टूट चुके हैं। बताया कि जिसके कारण ग्रामवासियों को आवागमन में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि ग्रामवासियों के खेतों में पानी व मलबा भरने से खेतों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने सरकार से ग्रामीण काश्तकारों मुआवजा देने की मांग की है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR