मसूरी – मसूरी देहरादून मार्ग पर चूनाखाला के निकट एक वाहन के पलटने से दो व्यक्तियों को मामूली चोटे आई है।
प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 7:00 बजे सिटी कंट्रोल द्वारा 112 के माध्यम से सूचना दी की एक कार चुनाखाला के पास रोड पर पलट गई है। इस सूचना पर थाने से पर्याप्त पुलिस बल ,रात्रि अधिकारी, चौकी कोलूखेत से कर्मचारियों को आपदा उपकरण लेकर तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना किया गया। घटनास्थल पर जाकर देखा तो एक वाहन BR 09 AQ 0018 महिंद्रा थार रोड पर पलटी हुई है। जानकारी करने पर मालूमात हुआ कि उक्त वाहन मसूरी से देहरादून की तरफ जा रहा था जो चुनाखाला के पास अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकराकर रोड पर ही पलट गया जिसमें चालक सहित दो व्यक्ति सवार थे जिनको मामूली चोटें आई हैं। उक्त वाहन को क्रेन की सहायता से टो कर देहरादून भिजवाए जा रहा है। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।
घायलों के नाम पते-
1. अनिकेत आनंद पुत्र अमित कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी बेवूसाई डाक बंगला चौक बिहार।
2.. ऋषभ कुमार पुत्र रंजीत कुमार निवासी चालक नगर बेबुसाई बिहार उम्र 19