कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा खाई में गिरे व्यक्ति को किया गया रेस्क्यू।

मसूरी –  सिटी कंट्रोल द्वारा 112 के माध्यम से थाने में सूचना दी गई की एक व्यक्ति बड़ा मोड शिव मूर्ति के पास गहरी खाई में गिर गया है। इस सूचना पर तत्काल थाने से पर्याप्त पुलिस बल, चीता पुलिस को आपदा उपकरण सहित घटनास्थल हेतु रवाना किया गया । मौके पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति रोड से 30 मीटर नीचे खाई में गिरा हुआ है । जिसको पुलिस द्वारा खाई से निकाल कर उपचार हेतु 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल मसूरी भेजा गया। उक्त व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं। जिसको सिविल हॉस्पिटल मसूरी से हायर सेंटर रेफर किया गया है।

घायल व्यक्ति का नाम

राजीव पुत्र बलबीर सिंह निवासी ग्राम बिसन्ट पौड़ी गढ़वाल

हाल निवासी गोयल भवन किंग्रेक मसूरी उम्र 25 वर्ष

कर्मचारियों के नाम-

1.कांस्टेबल अमित रावत कोतवाली मसूरी

2. कांस्टेबल प्रदीप गिरी कोतवाली मसूरी

3. कांस्टेबल अमित डबराल कोतवाली मसूरी

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR