: नये स्मार्ट मीटर लगाने पर उपभोक्ताओं को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा – एस.डी.ओ.
: स्मार्ट मीटर को उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए लगायें जा रहे हैं, इसमें किसी भी प्रकार की भ्रम की स्थिति नहीं है।
मसूरी – प्रदेश सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को सहूलियत देने के लिए लायी गयी स्मार्ट मीटर योजना पर्यटन नगरी मसूरी में भी शुरू हो गयी है।
यू.पी.सी.एल. के एस.डी.ओ. पंकज थपलियाल ने बताया कि औपचारिक तौर पर आज से स्मार्ट मीटर लगाने कार्य शुरू किया गया है। बताया कि आज चार स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। जो भी मीटर वर्तमान में उपभोक्ताओं द्वारा प्रयोग में वह सामान्य मीटर की तरह कार्य करते रहेंगे।
उन्होंने बताया कि सभी सरकारी भवनों पर भी स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे। वहीं, उपभोक्ता खपत ओटोमेटिक बिल मोबाइल एप पर आयेंगे। पूरे शहर में चरणबद्ध तरीके से मीटर लगाने का किया जाएगा।