देहरादून/मसूरी – कोटापा अधिनियम 2003 के अंतर्गत जनहित में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल सहित छः अधिकारियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों को को जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

आई०आर०डी०टी सर्वे चौक देहरादून के प्रेक्षागृह में आयोजित विश्व तंबाकू निषेध सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी सविन बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि तंबाकू नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर भूमिका निभाना एक अनुकरणीय कार्य है। उन्होंने सम्मानित होने वाले सभी प्रबुद्धजनों का आह्वाहन किया कि प्रतिबद्धता, जागरूकता और समाजहित में किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि तंबाकू नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण विषय में सक्रिय भूमिका निभाना एक चुनौतीपूर्ण एवं अनुकरणीय कार्य है।

जिलाधिकारी ने सभी सम्मानित होने वाले महानुभावों से अपील की है कि वह तंबाकू और धूम्रपान के खिलाफ जागरूकता फैलाने में सहभागी बनकर स्वच्छ समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।

इस मौके पर स्वास्थ्य, पुलिस विभाग व अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी व कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
