मसूरी – पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने टिहरी बाईपास स्थित एमआरएफ सेंटर का औचक निरिक्षण कर वहां फैली गंदगी पर कड़ी नाराजगी जताते हुए फर्म के संचालकों को एक सप्ताह के भीतर कूड़े के ढेरों का निस्तारण, प्लांट के मार्ग को चालू करने व व्याप्त गंदगी के निस्तारण किए जाने हेतु कड़े निर्देश दिए।

पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने बताया कि आज पालिका अधिकारियों, क्षेत्रीय सभासद के साथ आई०डी०एच० स्थित एम०आर०एफ० सेन्टर एण्ड बायो मिथिनेंशन प्लान्ट का निरीक्षण किया गया। कहा कि निरीक्षण के दौरान प्लान्ट की वर्तमान स्थिति, स्थल पर कूड़े के ढेर, आस-पास फैल रही गंदगी पर गहरा असंतोष व्यक्त किया गया, तत्कम में प्लान्ट संचालित करने वाली फर्म के प्रतिनिधियों से 01 सप्ताह के भीतर कूड़े के ढ़ेरों के निस्तारण, प्लान्ट के मार्ग को सुचारु करने तथा स्थल पर व्याप्त गंदगी के निस्तारण किए जाने हेतु कड़े निर्देश निर्गत किए गए। साथ ही अधिशासी अधिकारी को भी प्रकरण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश निर्गत किए गए।
निरीक्षण के दौरान आई०डी०एच० में निवासरत परिवारों की ओर से पालिका अध्यक्ष का स्थल निरीक्षण हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा आई०डी०एच० स्थित एम०आर०एफ० सेन्टर एण्ड बायो मिथिनेंशन प्लान्ट के कारण हो रही असुविधा एवं परेशानी के संबंध में भी जानकारी दी गयी। पालिका अध्यक्ष द्वारा प्लान्ट के कारण निवासियों को हो रही परेशानी के शीघ्र निवारण का आशवासन प्रदान किया गया।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय सभासद बबीता मल्ल, अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, रजनीश डोबरीयाल, क्षेत्रीय सभासद बबीता मल्ल , कर अधीक्षक अनिरुद्ध चौधरी, एस.आई विरेन्द्र बिष्ट, प्लान्ट संचालित करने वाली फर्म के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
