पेयजल आपूर्ति के लिए जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को दिया ज्ञापन।

: जाफर हाल में जंक्शन लगाकर नदारद हो गये क्षेत्रीय सभासद कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों को पहुंचाया जा रहा लाभ – उनियाल

मसूरी – शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इन दोनों पेय जल समस्या गहराने लगी है। जबकि इस बार पर्यटन सीजन भी रफ्तार नहीं पकड़ पाया और यमुना मसूरी पेयजल पंपिंग योजना भी चालू हो गई है। लेकिन बावजूद इसके शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल संकट बना हुआ है।

कुलड़ी बाजार स्थित जाफर हाल, विक्ट्री हाउस , गार्डन रीच सहित अन्य क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुधार करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र उनियाल ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अमित कुमार को ज्ञापन दिया।

उन्होंने बताया कि विगत कई दिनों से कुलड़ी बाजार के जाफर हाल, विक्ट्री हाउस, गार्डन रीच, छावनी क्षेत्र के साथ ही शहर के अन्य क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से नहीं की जा रही है। ज्ञापन में मांग की गई है कि जिन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नियमित रूप से नहीं हो पा रहे हैं वहां पर नियमित रूप से जलापूर्ति की जाए। वही जाफर हाल में विगत तीन माह पूर्व लगाए गए जनसंग से उपभोक्ताओं को कनेक्शनव वीतरित किए जाय।

इस मौके पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने कहा कि उक्त क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से की जायेगी, वही लो प्रेशर की समस्या को शीघ्र दूर करने वह विभागीय अधिकारियों के साथ जाफर हाल, विक्ट्री हाउस, गार्डन रीच सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया जाएगा।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR