मसूरी – किंक्रेग किताबघर मार्ग स्थित वर्षों पुराने मौहल्ले हुसैनगंज का नाम कृष्णनगर करने को लेकर क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया है।
राम सिंह रावत कार्यवाहक संयोजक मौहल्ला उत्थान समिति ने बताया कि ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि यह शहर का सबसे बड़ा मौहल्ला है जो कि वर्तमान में हुसैनगंज के नाम से जाना जाता है,जो कि बहुत पुराना है और इसमें मुग़लकाल और गुलामी की मानसिकता का आभास होता है। क्षेत्रवासियों कि वर्षों से अपेक्षा रही है इस मौहल्ले का नाम बदल दिया जाए।