मसूरी वन प्रभाग के रायपुर रेंज में लगी आग, विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे।

मसूरी – बढ़ती गर्मी की तपिश के साथ ही वनाग्नि की घटनाएं भी शुरू हो गयी हैं। विगत रात्रि रायपुर रेंज के अंतर्गत आग लगने की सूचना मिलते ही डी.एफ.ओ. अमित कंवर के नेतृत्व में अधिनस्थ अधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस बारे में जानकारी देते हुए डी .एफ.ओ.अमित कंवर ने बताया कि मसूरी वन प्रभाग की रायपुर रेंज के अंतर्गत भण्डारगांव- पुरकुल क्षेत्र में राजपुर कक्ष संख्या 8 में एंव गुजराड़ा- कालागांव रायपुर कक्ष संख्या 5B में वनाग्नि की घटना घटित हुई, सूचना प्राप्त होते ही 2 टीमों को मौके पर वनाग्नि नियंत्रण और शमन हेतु रवाना हुई. टीमों द्वारा देर रात तक वनाग्नि पर पूर्ण रूप से नियंत्रण पाया गया।

उक्त वनाग्नि घटनाओं पर सम्बंधित थाने में FIR दर्ज करवाई गई हैँ, साथ ही वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत जुर्म जंगल जारी किया गया है। विभागीय टीम में एस.डी.ओ डॉ० उदयनंद गौड़, वन क्षेत्राधिकारी रायपुर रेंज राकेश नेगी, वन क्षेत्राधिकारी मसूरी एम.एस चौहान सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR