मसूरी – विगत 29 अक्टूबर को कोतवाली मसूरी की जेपी बैंड के निकट किंग्रेज से गुमशुदा नाबालिक युवती को पुलिस ने सहसपुर जिला देहरादून से बरामद कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी ने बताया कि 2 नवंबर को लालमन निषाद निवासी जेपी बैंड मसूरी ने अपनी पुत्री ज्योति उम्र 16 जो कि कंप्यूटर सीखने गई थी लेकिन घर वापस नहीं आने की कोतवाली में तहरीर दी गई थी।
उन्होंने बताया कि लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली मसूरी पर मुकदमा अपराध संख्या 51/ 24 धारा 137 BNS पंजीकृत किया गया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश में व श्रीमान क्षेत्र अधिकारी मसूरी महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा 08.11.2024 को नाबालिक लड़की को सहसपुर से बरामद किया गया।
अपहर्ता से पूछताछ की गई तो अपहर्ता द्वारा बताया गया कि मैं अपनी मर्जी से घर से बिना बताए सहसपुर नौकरी करने के लिए गई थी क्योंकि मेरे मां-बाप मुझ पर ज्यादा रोक टोक करते थे और हम लोग परिवार से बहुत ज्यादा गरीब भी हैं मेरे पास कुछ पैसे जमा थे वही लेकर मैं सहसपुर सेलाकुई क्षेत्र में चली गई थी और मैं वहां बिल्कुल अकेली गई थी मेरे साथ कोई भी अन्य व्यक्ति नहीं गया था मैं वहां पर काम की तलाश कर रही थी। अपहर्ता द्वारा बताया गया कि मुझे अपने परिजनों के साथ जाना है इसलिए अपहर्ता के परिजनों को थाना हाजा पर बुलाया जा रहा है। और सकुशल उसके परिजनों की सुपुर्द किया गया।
*पुलिस टीम का विवरण*
1. अपर उपनिरीक्षक बुद्धि प्रकाश कोतवाली मसूरी
2. कांस्टेबल अरविंद गुसाई कोतवाली मसूरी
3. कांस्टेबल किरन एसओजी देहरादून