: पिक्चर पैलेस, कलसिया स्टेट, सिल्वर्टन स्टेट, झाड़ीपानी, ओक बुश, कैमल बैक क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण।
मसूरी – उत्तराखण्ड जल निगम के अधिकारियों ने आज झड़ीपानी क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया । एक सप्ताह के अंदर निगम के इंजीनियर क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण कर कार्ययोजना को मूर्त रूप देंगे ।
उल्लेखनीय है कि गत 18 अक्टूबर को मसूरी नगर पालिका में सम्पन्न हुई जन सुनवाई बैठक में झड़ीपानी क्षेत्र में सीवर लाइन न होने का मुद्दा उठा था । उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलनकारी प्रदीप भण्डारी ने मुद्दा उठाते हुए कहा था कि सीवर लाइन बिछाने में झड़ीपानी क्षेत्र की उपेक्षा हुई है । 10 साल बाद भी क्षेत्र में सीवर लाइन नहीं पड़ी है जबकि यह क्षेत्र मसूरी का महत्वपूर्ण क्षेत्र है । जिस पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने जल निगम को क्षेत्र का सर्वे कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे ।
जिसके क्रम में आज जल निगम की जे.ई. शिवानी नौटियाल ने सम्पूर्ण झड़ीपानी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि आज सीवर लाइन एवं एसटीपी स्थल चयन हेतु अनेक स्थलों का निरीक्षण किया गया । मगर चयनित स्थल पर विस्तार पूर्वक कार्य योजना तैयार करने हेतु एक सप्ताह के अंदर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और इंजीनिर्यस की टीम क्षेत्र में आएगी। मौके पर मौजूद क्षेत्रवासियों ने अधिकारी से शीघ्र ही क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने की मांग की है ।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलनकारी प्रदीप भण्डारी, जैक जाफरी, वीरने नेगी, अजीत कुमार, मुर्सरत खान, अमीर हुसैन जा़मिल हुसैन आदि मौजूद रहे ।