मसूरी – व्यापार संघ द्वारा सिल्वर्टन पार्किंग में आयोजित दो दिवसीय महाछठ पर्व का हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ शुरू किया गया। इस दौरान महिलाओं ने अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देकर संतान के सुखी जीवन के लिए सूर्यदेव व छठी मैया की आराधना की।
व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी में उनकी संस्था द्वारा दूसरी बार छठ पर्व का आयोजन किया जा रहा है। कहा कि दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत कल बिहारी, भोजपुरी नृत्यों के साथ अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कहा कि छठ पर्व के दौरान बिहार राज्य से देश विदेश में एक अनोखा संदेश जाता है की दिन भर तपते हुए सूर्य देव को सूर्यास्त के समय जल चढ़ाकर इस दिन सूर्य भगवान की आराधना की जाती है।
इस मौके पर व्यापार से महामंत्री जगजीत कुकरेजा, सलीम अहमद, शिव अरोड़ा, जोगिंदर सिंह, राजेश शर्मा, प्रमोद यादव, घनश्याम, मांगेराम सहित भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष, बच्चे मौजूद रहे।