देहरादून मसूरी मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत चार घायल।

मसूरी – मसूरी देहरादून मार्ग पर शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे एक टियागो कर खाई में गिरने से दो युवकों की मृत्यु हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।

प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी ने बताया कि मसूरी देहरादून मार्ग पर ऋषि आश्रम के निकट शिवालिक मैगी प्वाइंट के पास टाटा टियागो कर संख्या UP46M6922 गहरी खाई मे जा गिरी। सूचना मिलते ही वह मयफोर्स मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड व एसडीआरएफ की मदद से छः व्यक्तियों को खाई से बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि कार में सवार सभी व्यक्ति नोएडा से मसूरी घूमने आ रहे थे। सभी को एंबुलेंस द्वारा दून अस्पताल भेजा गया। रेस्क्यू अभियान में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल, अग्निशमन विभाग, एडीआरएफ की टीम मौजूद रहीं।

मृतको व घायलों के नाम निम्नलिखित है —

1- अनिल कुमार पुत्र बालेराम निवासी सेक्टर 134 , नोएडा, जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश उम्र करीब- 32 वर्ष (ड्राइवर मृतक)

2 – गुल्लू पुत्र बालेराम निवासी उपरोक्त उम्र 29 वर्ष

3 – अजय पुत्र छत्रपाल निवासी चोला चौकी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र -31 वर्ष (मृतक)

4 – राजू पुत्र रविंद्र निवासी नगली बजितपुर , सेक्टर 135 नोएडा उत्तर प्रदेश , उम्र करीब -30 वर्ष ।(घायल)

5 – मोनू पुत्र चरण सिंह निवासी ढकोली थाना बीवी नगर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश उम्र- 28 वर्ष (घायल)

6 – सुभाष पुत्र संजय निवासी सेक्टर 134 नगली थाना एक्सप्रेस नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर उम्र 27 वर्ष (घायल)

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR