देहरादून मसूरी मार्ग पर शीघ्र दौड़ेंगी प्राइवेट बसें, खत्म होगा रोड़वेज का एकाधिकार।

मसूरी – देहरादून मसूरी मार्ग पर रोडवेज की बसों में सफर करने वाले स्थानीय निवासियों के साथ साथ पर्यटकों को भी आवागमन करने मे होने वाली बसों की किल्लत शीघ्र ही दूर होने जा रही है। परिवहन विभाग शीघ्र ही इस रूट पर सर्वे कर निजी ऑपरेटरों को परमिट जारी करेगा। जिससे स्थानीय निवासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो सकेगी।

गौरतलब है कि पिछले कही दशकों से देहरादून मसूरी मार्ग पर रोडवेज की बसों से स्थानीय निवासी और देश विदेश आने वाले पर्यटक सफर करते आ रहे है, लेकिन विशेषकर पर्यटन सीजन के दौरान यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होने के कारण रोडवेज बेहतर सेवाएं देने मे असफल रहती है। जिसके कारण यात्रियों को भारी असुविधाओं के सामना करना पड़ता है। उत्तराखण्ड राज्य बनने के 24 साल बाद भी रोडवेज की सेवाओं कोई खास बदलाव नहीं हो पाया है।

इतिहासकार जय प्रकाश उत्तराखंडी ने बताया कि यह एक बहुप्रतीक्षित मांग थी शीघ्र ही देहरादून से मसूरी सहित टिहरी, उत्तरकाशी, गढ़वाल के रूटों पर भी प्राइवेट बसों का संचालन शीघ्र ही शुरू किया जाना चाहिए।

वहीं स्थानीय निवासी त्रिलोक चौहान ने कहा कि देहरादून मसूरी रूट पर प्राइवेट बसें चलनी चाहिए रोडवेज की बसों से पूर्ति नहीं हो पाती है, पर्यटन सीजन के दौरान भीड़ बढ़ने के कारण काफी दिक्कतें होती है। प्राइवेट बस चलने से स्थानीय लोगो को भी लाभ होगा।

आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी ने बताया कि न्यायालय व शासन से परिवहन विभाग को आदेश मिलने के बाद ही उक्त रूट का सर्वेक्षण होगा कितनी बसों की डिमांड, कितनी बसें चलनी चाहिए उसके बाद आरटीए की बैठक होगी जिसमे अग्रिम कारवाई की जाएगी।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR