मसूरी – महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के साथ रुद्रपुर में पुलिस द्वारा की गई बर्बरता हुआ अमानवीय व्यवहार के विरोध में नगर कांग्रेस एवं महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी कर विरोध दर्ज किया।
नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि रुद्रपुर में राज्य सरकार की पुलिस ने महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रोजगार के साथ जो दूरव्यवहार किया है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। कहां की केंद्र और राज्य की सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का नारा एक जुमला बनकर रह गया है, कहा कि प्रदेश में महिलाओं के साथ हमारे लिए अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है।
महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष जसवीर कौर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार महिलाओं पर हो रहे अपराधों को रोकने में विफल रही है महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के साथ की गई अभद्रता यह दर्शाता है कि राज्य में महिलाओं को कोई सम्मान नहीं है। इस मौके पर भरोसी रावत, माधुरी टम्टा, रुबीना अंजुम, रिया, प्यारी देवी, शारदा, रमेश राव, राम प्रसाद कवि, महेश चंद्र, वसीम खान, राजीव अग्रवाल,सोनी खरोला सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।