: मजदूर संघ पदाधिकारियों ने अपनी मांगों के समाधान के लिए हरिद्वार सांसद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिया ज्ञापन।
मसूरी – तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मजदूर संघ का धरना प्रदर्शन नगर पालिका अधिशासी अधिकारी द्वारा तीनों मांगों को नियमानुसार हल करने के लिखित आदेश के बाद स्थगित कर दिया गया।
अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि मजदूर संघ के शिकायती पत्र के आधार पर बेकरी हिल कर पार्किंग संचालकों को आवंटन निरस्त करने का नोटिस दिया गया है, व अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है। वही ई रिक्शा संचालन के लिए परिवहन विभाग को पालिका द्वारा संस्तुती कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि शिफन कोर्ट के बेघर हुए परिवारों को नगर पालिका की आईडीएच की 2100 वर्ग मीटर भूमि पर आवास निर्माण के लिए हंस फाउंडेशन को पत्र लिखा गया है। वहीं मजदूर संघ अध्यक्ष रणजीत चौहान ने बताया कि यदि नगर पालिका द्वारा समय अवधि तक इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो पुनः धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस मौके पर नायब तहसीलदार कमल राठौर, पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह माल, प्रदीप भंडारी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, मुलायम सिंह, संजय टम्टा, रामकिशन राही, गोविंद प्रसाद नौटियाल सहित मजदूर संघ कार्यकर्ता मौजूद रहे।