सरकार ने निर्दलीय विधायक के आरोप का खंडन नही किया : त्रिवेंद्र

: हमारी साख पर भी सवाल उठा है इसमें सरकार को भी जवाब देना चाहिए : त्रिवेंद्र

: किसी भी विधायक ने सदन के अंदर व बाहर इस आरोप का खंडन नही किया।

: सरकार गिराने के आरोप लगाने वाले विधायक का उत्तराखंड के सरोकारों से कोई लेना देना नही है, सरकार को प्रमाण मांगने चाहिए।

मसूरी – गैरसैंण विधान सभा सत्र में लक्सर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार द्वारा राज्य सरकार गिराए जाने के आरोप को लेकर हरिद्वार सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सरकार एवं सभी विधायकों द्वारा आरोपों का खंडन न करने पर सवाल खड़े किए है। कहा की इस पूरे प्रकरण से हमारी साख पर सवाल उठा है इसमें सरकार को जवाब देना चाहिए यह एक गंभीर विषय बन गया है इसका पटाक्षेप होना जरूरी है।

मसूरी में एक निजी डेंटल क्लिनिक के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पत्रकार वार्ता में पूर्व सीएम ने कहा कि इस पूरे प्रकरण पर राज्य की इंटेलिजेंस क्या कर रही थी, आखिरकार इंटेलिजेंस ने इस बारे मे सरकार को क्यों नही बताया। उन्होंने कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री निशंक के वक्तव्य से पूर्ण रूप से सहमत है। कहा कि उनका विधायक, सांसद, मंत्री के रूप मे 35 वर्ष का संसदीय अनुभव है, वह राजनैतिक रूप से भी परिपक्व है। रावत ने कहा कि विधानसभा में कोई बात उठती है तो वह सदन की कारवाई का हिस्सा बन जाती है, व जिस व्यक्ति ने यह सवाल उठाया है वह विश्वसनीय एवं अनुभवी नही है और न ही उसका उत्तराखंड के सरोकारों से कोई लेनादेना है। सरकार को उससे भी प्रमाण मांगने चाहिए।

इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल, मण्डल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, मदन मोहन शर्मा, शैलेंद्र कर्णवाल, कुशाल राणा, मनमोहन कर्णवाल, राजेंद्र रावत, सतीश ढौंडियाल, रजत अग्रवाल, अनिल गोदियाल, अरविंद सेमवाल, प्रतीक कर्णवाल, राजेश ममगाईं सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR