पहाड़ो की रानी मसूरी में हुआ था मशहूर फिल्म अभिनेत्री सायरा बानो का जन्म।

*80वें जन्मदिवस पर विशेष *

पहाड़ों की रानी मसूरी अपनी प्राकृतिक सौंदर्यता के लिए देश विदेश में प्रसिद्ध है, वही फिल्मी हस्तियों की कर्मस्थली व जन्मस्थली भी रही है। यही वजह है कि आज भी फिल्मी जगत में मसूरी का नाम एक अलग पहचान बनाए हुए हैं, जो कि इस ऐतिहासिक शहर के गौरव को बढ़ता है।1960 ओर 1970 दशक की लोकप्रिय अभिनेत्री सायरा बानो का जन्म आजादी से पूर्व मसूरी में ही हुआ था।

इतिहासकार गोपाल भारद्वाज ने बताया कि मशहूर फिल्म अभिनेत्री सायरा बानो का जन्म 23 अगस्त 1944 को लंढौर बाजार स्थित कोहिनूर बिल्डिंग में हुआ। जन्म के कुछ समय बाद ही वह अपनी शिक्षा दीक्षा के लिए इंग्लैंड चली गई थी। भारद्वाज बताते हैं कि सायरा बानो की मां नसीम बानो भी एक फिल्म अभिनेत्री थी वह भारत की पहली महिला सुपरस्टार बनी, सायरा बानो अपनी शादी से पूर्व अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ मसूरी आया जाया करती थी।

भारद्वाज बताते हैं कि सायरा ने जंगली, दीवाना झुक गया आसमां, पड़ोसन, पूर्व और पश्चिम, गोपी, पॉकेट मार, बैराग, फैसला सहित कई अन्य सुपरहिट फिल्मों में अभिनय कर कई फिल्म पुरस्कार अपने नाम किये। साल 1988 में उन्होंने हिंदी फिल्म “फैसला” में अभिनय करने के बाद रिटायरमेंट ले लिया। मशहूर फिल्म अभिनेत्री सायरा बानो के 80वें जन्म दिवस पर मसूरी में उनके प्रशंसकों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR