मसूरी – अग्निशमन विभाग द्वारा महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शिक्षकों, कर्मचारीयों, छात्र छात्राओं को अग्निशमन उपकरणों के उपयोग की प्रारंभिक जानकारी देकर जागरूक किया गया।
प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक अग्निशमन एवं आपात सेवा उत्तराखंड, वरिष्ट पुलिस अधीक्षक, मुख्य अग्निशमन अधिकारी देहरादून के दिशा निर्देशों के अनुपालन में आज महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारीयों, छात्र छात्राओं को आग की प्रारंभिक जानकारी एवं प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के उपयोग एवं संचालन की जानकारी, घरेलू एलपीजी आग के समय किस प्रकार से सावधानी बरते इसके दृष्टिगत डिमॉन्सट्रेशन का आयोजन कर विधिवत रूप से जानकारी दी गई।
इस मौके पर प्रधानाचार्य मनोज रयाल एवं शिक्षक शिक्षिकाएं व अग्निशमन विभाग के नितिन सिंह चौहान, अनूप नौटियाल, अनील कुमार मौजूद रहे।