मसूरी – सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने नगर पालिका रिकॉर्ड रूम का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों से अभिलेखों के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पालिका के ब्रिटिश कालीन रिकॉर्ड रूम को और व्यवस्थित करने के निर्देश पालिका अधिकारियों को दिए।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सूचना आयुक्त भट्ट ने कहा कि यह निरीक्षण एक संवाद है, सूचनाएं लोकहित में मांगी जानी चाहिए वहीं सूचनाओं का शीघ्र निस्तारण भी समय पर किया जाना आवश्यक है। कहा कि सूचना का मुख्य कंसर्ट उसका अभिलेखागार होता है अभिलेखाओं के अनुसार ही वांछित सूचनाएं दी जाती है।
उन्होंने कहा कि सूचना अधिकार का दुरुपयोग तब होता है जब उसका सदुपयोग न हो जिसका खामियाज़ा लोकतंत्र को भुगतना पड़ता है। इसके लिए लोकप्राधिकारी के साथ ही आम नागरिक की भी अहम जिम्मेदारी होती है, आरटीआई सिस्टम को मजबूत करने का हथियार नहीं औजार है व भूल सुधार करने का अवसर है। बताया कि सूचना अधिनियम को एक पारदर्शी व्यवस्था बनने के लिए सामंजस्य बनाना होगा।
इस मौके पर नगर पालिका प्रशासक डॉ० दीपक सैनी, अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, राजबीर सिंह चौहान सहित पालिका के अधिकारी मौजूद रहे।