मसूरी – शुक्रवार देर सांय से लगातर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण वेवर्ली चौक से हरनाम सिंह मार्ग पर पुश्ता गिरने से मुख्य मार्ग बंद हो गया है। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धीरज सिंह तड़ियाल ने बताया कि रात्री लगभग 10 बजे वेवर्ली चौक से हरनाम सिंह मार्ग पर होटल स्काय लार्क के निकट एक मकान का पुश्ता ढहने की सूचना मिली, सूचना मिलने के बाद वह मयफोर्स मौके पर पहुंचे और सड़क के ऊपर मकान में रह रहे कुछ मजदूरों को वहां से हटाया।
उन्होंने बताया कि पुश्ता गिरने से मुख्य मार्ग बंद हो गया है वही कुछ बिजली के खंभे व तारें भी क्षतिग्रस्त होने से आसपास के क्षेत्र मे विद्युत आपूर्ति ठप हो रखी है, बताया कि जिस स्थान पर पुश्ता गिरा है उसके आसपास कुछ पेड़ो के गिरने का खतरा बना हुआ है।