मसूरी – मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन ने उत्तराखंड यूनाइटेड दिव्यांग क्रिकेट टीम को इंडियन व्हील चेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग 2024 की चैंपियनशिप जीतने पर सम्मानित किया।
मॉल रोड स्थित नीलम रेस्टोरेंट के सभागार मे अयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व आईजी मनोरंजन त्रिपाठी ने कहा कि चैंपियन टीम को सम्मान कर वह गर्व का अनुभव महसूस कर रहे हैं पूरी टीम ने अपने दृढ़निश्चय, लगन व कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल कर चैंपियन बनी है। कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी निकट भविष्य में अपने खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।
उत्तराखंड दिव्यांग क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष गणेश शाह ने बताया कि प्रदेश की क्रिकेट टीम के 6 खिलाड़ी शीघ्र ही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि हमारी टीम के पास पर्याप्त संसाधन न होने के बावजूद भी सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, कहा कि प्रदेश के राज्यपाल ले०जे० गुरमीत सिंह (से•नि•) ने टीम के उत्साहवर्धन के लिए 1 लाख 25 हज़ार रूपए की आर्थिक सहायता देते हुए शीघ्र ही 8 राज्यों में होने वाली प्रतियोगीता में पूरा सहयोग देने का आश्वसन दिया है।
मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने खेल विभाग और राज्य सरकार से दिव्यांग क्रिकेट टीम को सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कहा कि इस खेल को मसूरी सहित पूरे प्रदेश व देश में अन्य खेलो की तरह दर्जा मिलना चाहिए। इस मौके पर क्रिकेट एसोसियेशन के महामंत्री पुष्पदीप शर्मा, मीडिया प्रभारी रोहित प्रसाद, ट्रेडर्स एसोसिएशन महामंत्री जगजीत कुकरेजा, धनप्रकाश अग्रवाल, भाजपा नेता मोहन पेटवाल, मनोज अग्रवाल, जोगिंदर कुकरेजा, सलीम अहमद, अतुल अग्रवाल, राजेश शर्मा, अनंत प्रकाश, ओपी थपलियाल, नरेन्द्र बिष्ट, जीनत सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।