मसूरी – अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे मजदूर संघ कार्यकर्ताओ ने दूसरे दिन भी शहीद स्थल झूलाघर पर विरोध प्रदर्शन किया, वहीं मसूरी के समस्त मजदूर संगठनो ने भी मजदूर संघ को अपना समर्थन दिया है।
मजदूर संघ अध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान ने बताया कि विगत लंबे समय से हम नगर पालिका प्रशासन से अपनी तीन सूत्रीय मांगो, जिनमे साइकल रिक्शाओं के स्थान पर ई रिक्शा परिवर्तित करने, शिफन कोर्ट निवासियों को स्थाई आवास आवंटित किए जाने व बेकरी हिल पार्किंग को पूर्व की भाती मजदूर संघ को संचालित करने को लेकर ज्ञापन व मुलाकात भी कर चुके है, लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा लगातार उनकी अनदेखी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि नगर पालिका के निवर्तमान पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी द्वारा बेकरी हिल पार्किंग अपने चहेतों को दिए जाने से सरकार को भारी राजस्व की हानी हुई है जिसकी शिकायत वह उच्च अधिकारियों से भी कर चुके है। कहा कि यदि उनकी उक्त तीन सूत्रीय मांगे नहीं मानी गई तो मजदूर संघ आगामी 26 जुलाई से नगर पालिका प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगा। इस मौके पर होटल वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर पी बडोनी, संजय टम्टा, वीरेंद्र सिंह, मुलायम सिंह, संतलाल, खीमानंद नौटियाल, धुड्डी लाल, हरदेव सिंह मकानी देवी, महावीर कैंतुरा जयमल पंवार आदि मौजूद रहे।