पर्यटकों से गुलज़ार हुई पहाड़ों की रानी मसूरी।

: विगत वर्ष की तुलना में जून माह में पर्यटन व्यवसाय बढ़ने की उम्मीद – संजय अग्रवाल

: बिते वर्ष मॉल रोड के सौंदर्यकर्ण कार्य के कारण पर्यटन व्यवसाय को हुआ था आर्थिक नुकसान।

: चारधाम यात्रा से होटल व्यवसाय को मिलता है आंशिक लाभ।

मसूरी – पर्यटन को राज्य की आर्थिकी की रीढ़ माना जाता है प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक मसूरी की सैर करने आते है जिससे यहां के हर व्यावसायिक वर्ग को सीधे तौर पर लाभ पहुंचता है। राज्य गठन के 23 साल बाद भी पर्यटन विभाग द्वारा पहाड़ों की रानी मसूरी में कोई नया पर्यटक स्थल विकसित नहीं किया गया है, लेकिन आज भी देश विदेश के सैलानी यहां की नैसंर्गिक सौंदर्यता के कायल हैं यही कारण है कि मिड जून तक सैलानी यहां भारी तादाद में पहुंच रहे है।

होटल एसोशिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि विगत वर्ष मॉल रोड के सौंदर्यकर्ण कार्य किए जाने के कारण मसूरी के पर्यटन व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था जिससे की व्यवसायियों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था। कहा की पिछले वर्ष जून माह की तुलना मे अभी तक होटल व्यवसाय में लगभग पंद्रह फीसदी की वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि आगामी 30 जून तक अच्छी एडवांस बुकिंग आ रही है वही पंजाब के साथ साथ हरियाणा से भी पर्यटकों ने मसूरी आने का रुख शुरू कर दिया है जिससे पर्यटन व्यवसाय में अधिक इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR