: भू धसाव से ग्रस्त लंढौर बाज़ार का संयुक्त टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण।
मसूरी – मसूरी वन प्रभग में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देशानुसर शासन सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
उप वनप्रभागीय अधिकारी डॉ उदय गौड ने बताया की मसूरी के आसपास भूस्खलन और डिग्रीडेड एरिया में उपचार हेतु एनजीटी द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देसानुसार शासन, वन विभाग, भूगर्भ विशेषज्ञों, लोक निर्माण, सिंचाई विभाग व नगर पालिका के अधिकारियों के साथ बैठक में मसूरी के आसपास के क्षेत्रों में डिग्रीडेड एरिया चिन्हित किए गए। कहा की भूधसाव के दृष्टि से संवेदनशील बने हुए लंढौर बाज़ार का भी संयुक्त टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया की ट्रीटमेंट वाले एरिया मसराना, कफलानी, बाटाघाट, जबरखेत, सिविल अस्पताल के नजदीकी क्षेत्र, मसूरी चम्बा बायपास मार्ग, नगर पालिका भूमि, टिहरी बस स्टैंड क्षेत्रों का भी स्थलीय निरीक्षण किया।
बैठक में ए डी एम रामजीशरण शर्मा, उपजिलाधिकारी डॉ दीपक सैनी, सिनियर भू वैज्ञानिक डॉ रूहकेश टंडन, डॉ कामिनी बिष्ट, अनिकेत थपलियाल, अशीष प्रकाश, पीसीबी के एस के डिमरी, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग आर एस गुसाईं, अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, वन क्षेत्राधिकारी शिव प्रसाद गैरोला, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेंद्र पाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।