मसूरी – मसूरी वन प्रभाग के कैम्पटी रेंज के जंगल में अचानक आग लगाने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अफरातफरी मच गई। वन क्षेत्राधिकारी कैम्पटी हेमंत सिंह बिष्ट ने बताया की दोपहर लगभग 2 बजे आग लगने की सूचना मिलते ही वह अन्य वनकर्मीयों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का कार्य शुरू किया।
उन्होंने बताया की कैम्पटी बायपास के समीप धार गांव के सिविल क्षेत्र में चीड़ के वनक्षेत्र के अंतर्गत आग लगने के बाद वनकर्मियोंं और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद लगभग तीन घंटे में आग पर काबू पा लिया गया, कहा की उक्त जंगल सिविल क्षेत्र में आता है वही वनाग्नि की घटनाओं के दृष्टिगत आसपास के वन क्षेत्रों में लगातार निगरानी की जा रही है।
इस मौके पर फतेह सिंह, सुरेश रावत, अभिषेक, नरेश, जयपाल रांगड़ सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।