मसूरी – मसूरी नगर पालिका क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुआ सभी पोलिंग बूथों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ और सायं 5 बजे तक विभिन्न बूथों पर युवाओं, महिला, पुरष, सीनियर सिटीजनो ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान में भाग लिया।
पहली बार मतदान कर रही कनिका भंडारी ने बताया कि वह मत देने को लेकर काफी उत्साहित है वह सभी को राष्ट्रहित में मतदान अवश्य करना चाहिए, वही सिमरन प्रीत कौर ने पहली बार मतदान करने पर खुशी जाहिर करते हुए बताया की हमे मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
मसूरी के कई पोलिंग बूथों पर वोटर लिस्ट में अपना नाम डिलीटेड होने के कारण मायूस होना पड़ा, सीनियर सिटीजन 82 वर्षीय सरस्वती प्रसाद रस्तोगी ने बताया की पिछले 32 वर्षों से मसूरी में रह रहा हूं मेरे पास वोटर आईडी सहित अन्य सभी कागज़ात मौजुद है, लेकिन मेरा नाम वोटर लिस्ट में अंकित नहीं है ऐसे ही अन्य 30 प्रतिशत लोगो के नाम भी वोटर लिस्ट से कटे हुए है।
वही रोड नही तो वोट नहीं के मांग पर अडिग कपलानी में स्थानीय ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया उनका कहना था की साल 2003 से मोतीधार मसराणा मोटर मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया है जबकि साल 2018 में इसका जी ओ जारी हो चुका है।