वन क्षेत्रों में आग लगाने वालों पर किया जाएगा मुकदमा दर्ज : डीएफओ

उत्तराखंड में बढती वनाग्नि की घटनाओं को देखते हुए मसूरी वन प्रभाग द्वारा वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए वन प्रभाग के अंतर्गत विभिन्न रेंजों में जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है,वही वन क्षेत्रों में गश्त अभियाम तेज़ कर दिया गया है।

प्रभागीय वनाधिकारी अमित कंवर ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति वनों में आग लगाता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा । उपप्रभागीय वनाधिकारी डॉ उदय गौड के मुताबिक उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार मसूरी, रायपुर रेंज के संवदेनशील वन क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है कहा की कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा वन क्षेत्रों मे अनावश्क रूप से भ्रमण किया जा रहा है जिसे रोकने के लिए रेंज अधिराकियो के नेतृत्व में टीमों द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इस मौके पर रायपुर रेंज अधिकारी राकेश नेगी साहित अन्य वनकर्मी मोजूद रहे ।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR