पेयजल निगम द्वारा कैमल बैक रोड पर बिछाई जा रही पाइप लाइन के कार्य के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई व एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व अग्निशमन दल के कर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहा प्रथम उपचार के बाद डॉक्टर ने एक मजदूर को मृतक घोषित किया।

मृतक मजदूर की शिनाख्त मंगल थारू पुत्र लेटन थारू उम्र 24 निवासी शंकरपुर, राजापुर नेपाल व घायल भीम बहादुर श्रेष्ठ के रूप में हुई। प्रभारी निरीक्षक अरविंद चौधरी ने बताया कि कैमल बैक रोड पर पेयजल निगम द्वारा मुख्य सड़क खोदी गई थी जिसमे कार्यरत मजदूर गिर गए वहा पर पड़े मलवे के ढेर से पत्थर उनके ऊपर जा गिरे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
