डंपिंग यार्ड मे तब्दील हुई मसूरी की सड़कें।

ऑफ सीजन के चलते शहर में निजी एवं सरकारी निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है जिसके चलते कई मुख्य मार्गो, विभिन्न स्थानों पर निर्माण सामग्री की ढेर लगे होने से पहाड़ों की रानी कही जाने वाली मसूरी एक डंपिंग यार्ड के रुप में तब्दील हो चुकी है, लेकिन संबंधित विभागीय अधिकारी इस ओर आंखे मूंदे बैठे है।

शहर के प्रवेश द्वार किंक्रेग से पिक्चर पैलेस व लाइब्रेरी रोड, स्प्रिंग रोड, हाथीपांव रोड, लाइब्रेरी बाज़ार, मॉल रोड, कैमल बैक रोड, बार्लोगंज झड़ीपानी रोड, सिविल अस्पताल रोड, पुराना टिहरी बस अड्डा साहित कई अन्य जगहों पर सरिया, सीमेंट, बजरी, ईंटो सहित अन्य निर्माण सामग्री सड़को पर पड़ी रहने से कही राहगिर चोटिल हो चुके है वही अनियंत्रित रूप से चलाए जा रहे मालवाहक वाहन किसी बड़ी सड़क दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहे है। विभागीय नियमों को ठेंगा दिखाते हुए रेत बजरी सप्लायर, निजी व सरकारी ठेकेदार व नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो के गठजोड़ के चलते शहर की सड़को की दुर्दशा बनी हुई है।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया की बिना अनुमति के विभिन्न स्थानों पर डंप की जा रही निर्माण सामग्री रखने वालो के खिलाफ़ कड़ी कारवाई की जाएगी जिसके लिए नगर अभियंता को एक टीम बनाकर कर शीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए गये है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR