शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मैट्रियल सप्लायरों, बिल्डरों व ठेकेदारों द्वारा प्रमुख स्थानों सहित संपर्क मार्गो पर मनमाने ढंग से बिना नगर पालिका की अनुमती के सीमेंट, बजरी, ईंट, सरिया रखने वालो के खिलाफ़ पालिका प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियान चलाया।
अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया की पालिका टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर बिना अनुमति के मॉल रोड सहित शहर के अन्य स्थानों पर निर्माण सामग्री रखने वालों के खिलाफ़ सघन अभियान चलाया गया है जिसके तहत कैमल बैक रोड से तीन मालवाहक वाहनों को पकड़ा गया है साथ ही उन पर दो हज़ार रुपए जुर्माना भी लगाया गया है, कहा की नगर पालिका क्षेत्र मे बिना अनुमति के निर्माण सामग्री रखने वालो के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा निर्देशो का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
