पूर्व विधायक व उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव लडने की इच्छा जाहिर कर अपनी दावेदारी पेश की है।
कांग्रेस के टिहरी लोकसभा प्रभारी व पूर्व कैबिनेट मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि वह टिहरी लोकसभा के पुरोला, उत्तरकाशी, टिहरी, मसूरी सहित अन्य क्षेत्रों के भ्रमण पर है और आगामी लोकसभा चुनावों के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर रहे है। नैथानी ने कहा कि पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला पार्टी के अनुभवी और कद्दावर नेता हैं उनके द्वारा टिहरी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लडने का प्रस्ताव रखा गया है जिससे पार्टी हाई कमान को भेजा जाएगा कहा की हाई कमान के दिशा निर्देश के बाद ही आगे की कारवाई की जाएगी।
इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित गुप्ता, मेघ सिंह कंडारी, गौरव अग्रवाल, भगवती प्रसाद सकलानी, रमेश भंडारी, राजीव अग्रवाल, मोहन नेगी, पवन थलवाल सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
