शुक्रवार रात्रि को शहर के एक अंग्रेजी माध्यम के स्कूल के किचन में भालू दिखने से हड़कंप मच गया व आसपास के क्षेत्र मे दहशत फैल गई। स्कूल प्रबंधन द्वारा शनिवार को वन विभाग को सूचना दिए जाने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया।

वन क्षेत्राधिकारी शिव प्रसाद गैरोला ने बताया की वन विभाग की टीम को स्कूल के आसपास के वन क्षेत्र के वृक्षों पर भालू के नाखून के निशान मिले है कहा की संभवत: भालू स्कूल के कूड़ा घर में पड़े कूड़े व खाने के अपशिष्ट को खाने के लिए वहा आया होगा।
विभागीय अधिकारियों द्वारा स्कूल के स्टाफ को सावधानी बरतने व रात्रि के समय में पटाखे जलाने व सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। इस मौके पर उपवन क्षेत्राधिकारी जगजीवन कुमार, वन बीट अधिकारी मनवीर सिंह पंवार व अन्य विभागीय कर्मी मौजूद रहे।
