श्री राम मंदिर निर्माण के दौरान अपना अविस्मरणीय योगदान देने वाले मसूरी के कार सेवकों को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सम्मानित किया।
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में जोशी ने कहा की कार सेवकों के बलिदान से ही श्री राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ कहा की उनके योगदान को पूरा देश युगों युगों तक याद रखेगा। कार सेवक अशोक अग्रवाल ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए कार सेवा करना एक ऐतिहासिक क्षण था, लेकिन उत्तरप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कार सेवकों पर बर्रतापूर्ण कारवाई कर यातनाएं दी।
वही अन्य कार सेवक त्रिभुवन अग्रवाल ने कहा कि पुलिस ने उन्हें धोखे से गिरफतार कर जेल में डाल दिया और हमारे साथ जघन्य अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया, लेकिन श्री राम मंदिर निर्माण पूरा होने से वह प्रफुलित है। इस मौके पर कार सेवक अनिल गोयल, विजय गोयल, मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, महामंत्री कुशाल राणा, मोहन पेटवाल, पुष्पा पडियार, नमिता कुमाई, अनीता सक्सेना, पुष्पा पुंडीर सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व कार सेवकों के परिजन मौजूद रहे।