सुपरवाइजर एवं प्रबन्धक वेलफेयर ऐसोसिएशन, गढ़वाल मण्डल विकास निगम लि० के द्वि- वार्षिक चुनाव पर्यटक आवास गृह भरत भूमि ऋषिकेश में सम्पन्न हुए, जिसमें चुनाव सेपू र्व अध्यक्ष व महासचिव द्वारा अपने कार्यकाल का लेखा जोखा समस्त प्रबन्धक गणों के सामने प्रस्तुत किया तत्पश्चात चुनाव की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। चुनाव में अध्यक्ष पद पर श्री मेहरबान सिंह रांगड़ को एसोसिएशन का अध्यक्ष सर्व सम्मति से चुना गया।महासचिव पद पर श्री विजय सिंह नेगी, वरि० उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र ढौंडियाल, उपाध्यक्ष श्री प्रदीप शाह, कोषाध्यक्ष श्री गिरवीर सिंह रावत को सर्व सम्मति से चुना गया।
चुनाव में गढ़वाल मण्डल विकास निगम के सभी प्रबन्धकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। नव नियुक्त अध्यक्ष श्री रांगड़ द्वारा अन्त में सभा को सम्बोधित करते हुए निगम हित एवं प्रबन्धक हित को सर्वोपरि रखते हुए अपने प्राथमिकता के आधार पर दायित्वों का निर्वहन करने हेतु कहा गया।
महासचिव श्री विजय सिंह नेगी द्वारा अधिकारी एवं कर्मचारी हितों के प्रति उत्तरदायित्व निर्वहन हेतु कहा गया वरि० उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र ढौंडियाल द्वारा कहा गया कि प्रबन्धक वर्ग निगम की रीढ़ है और हम सभी प्रबंधकों को अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु कहा गया।
चुनाव में श्री विश्वनाथ बैंजवाल, श्री सुशील पंवार श्री प्रेम कण्डारी, श्री कमल किशोर डिमरी, श्री बृजेश पाठक, श्री विरेन्द्र गुसाई, श्री अरविन्द मैठानी श्री सुनील मैठानी, श्री अजयपाल कंण्डारी, श्रीमति अनीता मेवाड़, श्री विमला रावत, श्री महिपाल नेगी श्री अजय कप्टीयाल, श्री सर्वजीत सिंह, श्री कैलाश कोठरी श्री जगदम्बा प्रसाद खन्तवाल, श्री राजकुमार श्री यशवन्त रावत आदि उपस्थित रहे। चुनाव की कार्यवाही श्री एस०पी०एस० रावत, सहा० प्रधान प्रबन्धक ( पर्यटन) एवं श्री हरीश बहुगुणा, वरि० लेखाकार के नेतृत्व में सम्पन्न की गयी।